कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस हर वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है, इसी परिप्रेक्ष्य में बालको-कोरबा द्वारा भी अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन किया गया, जिसके तहत् डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में बालको प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने तीन श्रेणी में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों नें अपनी प्रतिभा का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम है श्रेणी 01. पहली से चौथी में प्रथम रुरैबा फतीमा, द्वितीय अदिति शर्मा, तृतीय राज मोदी, श्रेणी 02. पांचवी से सातवीं में प्रथम मानसी साहू, द्वितीय सिद्धि साहू, तृतीय अर्पिता केशरवानी श्रेणी 03. आठवी से दसवीं में प्रथम गुंजन पोद्दार, द्वितीय पीयूष मुखर्जी, तृतीय प्रांजल साहू, सभी बच्चों को “बालको मितान भवन” में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष के.एन. सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर अमर नारायण सिंह एवं विद्यालय की प्राधानाचार्य सुश्री रिंकू बैरागी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “विद्या का उद्देश्य केवल बौद्धिक विकास नही अपितु व्यवहारिक जीवन के संकटों से जुझने की क्षमता भी प्रदान करना है, अग्निशमन दिवस इसी दिशा में एक सशक्त कदम है।” सभी ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकें उज्जवल भविष्य की कामना करी। 25 अप्रैल / मित्तल