-माडल गांव के सत्यापन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत कराएं सूचीबद्ध -जिलाधिकारी मीरजापुर (ईएमएस) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समिति की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आनलाइन शौचालय हेतु किए गए आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत संयुक्त रूप से करते हुए जनपद कार्यालय को डिमांड प्रस्तुत करेंगे यदि किसी भी लाभार्थी के द्वारा पूर्व में शौचालय प्राप्त है यदि उनके द्वारा फिर से डिमांड किया गया है तथा सक्षम अधिकारी के द्वारा सत्यापन के बाद इस लाभार्थी का यदि प्रस्ताव में नाम है तो प्रस्ताव करने वाले सक्षम अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई एवं रिकवरी कराई जाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद में 1909 ग्रामों के सापेक्ष 1842 ग्रामों को व्क्थ् प्लस में डिक्लेयर किया जाना बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश किया गया कि माडल गांव के सत्यापन की जो प्रक्रिया है उसे और पारदर्शी बनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कराएगा समस्त कार्यों का सूचीबद्ध करते हुए डिजिटल डायरी तैयार कराया जाए एवं ग्राम सचिवालय के दीवारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जो कार्य कराए गए हैं लागत के सहित उनकी पेंटिंग भी कराई जाए तथा डिजिटल डायरी की एक प्रति जनपद कार्यालय एक प्रति विकासखंड कार्यालय एवं एक प्रति ग्राम पंचायत में संरक्षित किया जाए एवं ग्राम पंचायत को आइडियल विलेज बनाए जाने के क्रम में स्वच्छता यूजर चार्ज भी लिए ज एवं घर-घर से ई रिक्शा के माध्यम से कूड़े का कलेक्शन हो एवं ओएसआर खाते में प्राप्त धनराशि को जमा कराया जाएएवं मॉडल गांव के अंतर्गत व्क्थ्प्लस की स्थिरता को बनाए रखने के लिए निगरानी समितियां को पुनः सक्रिय किया जाए तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त तालाबों में फिल्टर चैंबर बनाया जाए इसके लिए एक्सपोर्ट एजेंसी के माध्यम से जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, समस्त सचिव एवं के आर एस जे, एम आई तथा कंसलटिंग इंजीनियर को प्रशिक्षित करते हुए तालाबों को में जाने वाले समस्त पानियों को शोध करते हुए ही छोड़ जाए एवं आवश्यकता अनुसार ग्राम पंचायत की जो नालियां हैं जो बस्ती के बीच में तालाब बने हैं उन्हें फिल्टर चेंबर के माध्यम से अपनी शोध करते हुए माडल तालाब के रूप में विकसित किया जाए। जनपद में आर0आर0डी0एस0 संचालन हेतु एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत व्क्थ् ग्राम पंचायत को बनाए जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वछग्रहियों को आर0आर0सी0 मैनेजर के रूप में जनपद में 193 ग्राम पंचायत में तैनाती किया गया है तथा उनकी टीम के द्वारा घर-घर से कूड़े का कलेक्शन, सेग्रीगेशन एवं स्थानीय स्तर पर वेंडर से संपर्क कर कूड़े को बेचने की भी प्रक्रिया चालू है इसे और गतिशील बनाया जाए तथा त्त्ब् मैनेजर एवं ग्राम पंचायत में कार्य करने की सुगमता हेतु एक पी0पी0टी0 माडल के अंतर्गत अनुबंध भी कर लिया जाए प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद में प्रथम चरण में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट लगाई जाने हेतु भरपुरा में यूनिट के निर्माण का कार्य चल रहा है तथा द्वितीय चरण में तीन और ग्राम पंचायत बसही, गोपालपुर गौरैया में धनराशि प्राप्त होते ही प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के क्रम में विंध्यक्षेत्र में गोपालपुर में ननारियल के अवशेष को सैरीगेट करने हेतु एक मशीन स्थापित की जाएगी तथा वहीं पर प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट से संबंध कर संचालित भी किया जाएगा जिससे पूरे मेला परिक्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त प्रथम चरण में बनाया जाएगा इसके साथ ही साथ गंगा के किनारे की समस्त ग्राम पंचायत को भी प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगातथा इसके बाद जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने हेतु प्रत्येक घरों पर मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी हेतु प्लास्टिक के बोरियों को स्थापित किया जाए बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि ओ0डी0एफ0 प्लस के अंतर्गत ओडीएफ के स्थाई हेतु जनपद में बनाए गए सामुदायिक शौचायलयों की सत प्रतिशत क्रियाशीलता एवं महिला केयरटेकर के आत्म सुरक्षा एवं आई में वृद्धि तथा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के पास विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठा का निर्माण किया गया है अब तक जनपद में 538 विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान का निर्माण किया गया जिसके सापेक्ष 310 की क्रियाशील है इस पर महोदय द्वारा उपस्थित ठक्व् एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सैनिटेशन से संबंधित समस्त सामग्री उपलब्ध कराकर क्रियाशील सत प्रतिशत की गई हैं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 85 बड़े-बड़े बाजार स्थापित है विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए ,स्वच्छ बाजार ,अभिनव प्रयासश् के अंतर्गत दुकानदारों से संपर्क करते हुए व्यापार मंडलों के माध्यम से बैठक आयोजित करते हुए बाजार को कचरा मुक्त बनाया जाए इसके लिए बेसलाइन सर्वे करते हुए आवश्यकता अनुसार वहां पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत तथा पॉलिथीन मुक्त हेतु विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए एवं वैकल्पिक व्यवस्था हेतु इसके बाद स्थाई व्यवस्था किया जाए इसके लिए कार्य योजना तैयार करते हुए एक माह के अंदर जनपद के समस्त बाजारों को स्वच्छ बाजार की श्रेणी में घोषित किया जाए एवं ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए यूजर चार्ज के माध्यम से प्राइवेट सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए अपने बाजार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। ग्राम पंचायत की सुरक्षा एवं सौहार्दको बनाए रखना तथा सरकारी संस्थाओं की सत प्रतिशतक्रियाशीलता के अंतर्गत कम से कम आठ स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाए जिसमें आर0आर0सी0 केंद्र ,पंचायत भवनों ,विद्यालयों, विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान, सामुदायिक शौचालय ,मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे चैराहाआदि पर और इसकी मानिटरिंग ग्राम सचिवालय से किया जाए तथा ग्राम पंचायत में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम हेतु साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जा सके। बैठक में ब्लाक प्रमुख मझवां दिलीप कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समिति के समस्त सदस्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहें। ईएमएस/30अप्रैल25