मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 18 वें सत्र में अब तक हुए 42 मुकाबलों में साई सुदर्शन , निकोलस पूरन, शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ी जहां निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं क्विंटन डिकॉक सहित कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो केवल एक ही मैच में चमक दिखाने के बाद गायब हो गये। रचिन रवींद्र: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेले रहे न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरुआती मैच में नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी पर उस मैच के बाद वह एक भी मैच में अधिक रन नहीं बना पाये। उन्होंने 41, 0, 3, 36, 4, 37, 5 के स्कोर किए हैं। रवींद्र के खराब प्रदर्शन का प्रभाव सीएसके पर भी पड़ा और वह अंतिम स्थान पर खिसक गयी। रयान रिकेल्टन: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन का फॉर्म उसकी चिंता का कारण बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिकेल्टन ने केवल एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 62 रनों की मैच विजेता पारी खेली थी। इसके बाद खेल मैचों की 8 पारियों में रिकेल्टन केवल 153 रन ही बना पाये हैं। वेंकटेश अय्यर: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था पर वह टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए। वेंकटेश ने अब तक केकेआर के लिए 6 पारियों में 22.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं। इसमें से भी 60 रन तो उन्होंने केवल एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाये थे। प्रियांश आर्य: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी 103 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था पर इसके बाद बाकि के मैचों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। पिछली सात पारियों में प्रियांश केवल 151 रन ही बना पाये हैं। क्विंटन डिकॉक: केकेआर की ओर से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ एक मैच में नाबाद 97 रनों की मैच विजेता पारी खेली थी पर इसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया। इसके बाद की छह पारियों में वह केवल 46 रन ही बना पाये हैं। इसी कारण वह मैच से बाहर भी रहे थे। तब उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को शामिल किया गया था। डिकॉक के खराब प्रदर्शन से केकेआर को भी नुकसान हुआ है। गिरजा/ईएमएस 26अप्रैल 2025