खेल
26-Apr-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिाफ पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जहां सीएसके के सभी बल्लेबाज तेज गेंदबाजों पर आउट हुए, वहीं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेज स्पिनर का शिकार बने। इससे एक बार फिर जडेज की स्पिनरों के खिलाफ कमजोर सामने आ गयी है। जडेजा को श्रीलंकाई स्पिनर कामिंदु मेंडिस ने आउट किया। जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाये। जडेजा आईपीएल 2018 के बाद से ही को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते आये है। जडेजा ने इस दौरान 53 पारियां खेली हैं और वह 9 बार स्पिनर की गेंद पर आउट हुए। इस दौरान उनका औसत भी केवल 21.22 रहा है। जडेजा हर प्रकार की स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। ऑफ स्पिन और चाइनामैन गेंदबाजी के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी कमजोर है रहा है। इसमें उनका औसत क्रमशः 13.75 और 17.00 का ही रहा है। जडेजा ने आईपीएल 2018 के बाद से ही 39 पारियों में 32.50 की औसत से रन बनाए हैं पर उनका स्ट्राइक रेट 101.56 का ही रहा है। स्पिनर के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन से सीएसके को भी नुकसान हो रहा है। इसी कारण पांच बार की विजेता सीएसके इस बार अंतिम स्थान पर रही है। आईपीएल 2018 से अब तक के आंकड़ों की बात करें तो स्वयं महेंद्र सिंह धोनी भी स्पिनरों के सामने आसानी से रन नहीं बना पाये हैं। धोनी ने इस दौरान 57 पारियों में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। गिरज/ईएमएस 26 अप्रैल 2025