नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला के दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स रेजर 60 अल्ट्रा और एग्ज 60 प्रो जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन माउंटेन ट्रेल और स्कारब रंगों में दिखाई दिया है। वहीं मोटोरोला एग्ज 60 प्रो को 12जीबी प्लस512जीबी वेरिएंट के लिए करीब रुपए 58,100 में लिस्ट किया गया है, जिसे डेजलिंग ब्लू और शैडो कलर में पेश किया जा सकता है। मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा का 16 जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट लगभग रुपए1,26,100 में उपलब्ध होगा। रेजर 60 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज की उम्मीद है। इसका मेन फोल्डिंग डिस्प्ले 7 इंच का एलटीपीओ अमोलेड होगा, जो 165एचझेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जबकि बाहर की ओर 4 इंच का कवर अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50एमपी के दो रियर कैमरे और 50एमपी सेल्फी कैमरा हो सकता है। 4500एमएएच बैटरी के साथ 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी जानकारी लीक हुई है। फोन का वजन 199 ग्राम और डायमेंशन 74गुणा171.5गुणा7.19एमएम बताया गया है। इसमें रिंग होल्डर वाला प्रोटेक्टिव केस और दो साल की वारंटी भी मिलने की संभावना है। दूसरी ओर, एग्ज 60 प्रो में स्नैपड्रेगन 8जेन 2 प्रोसेसर और 12जीबी रैम मिल सकती है। इसमें 6.67 इंच का पीओलेड डिस्प्ले होगा जो 144एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में 50 एमपी प्राइमरी, 50एमपी अल्ट्रा-वाइड और 10एमपी टेलीफोटो लेंस (3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ) हो सकते हैं, जबकि फ्रंट में 60एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 6000एमएएच बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। सुदामा/ईएमएस 26 अप्रैल 2025