व्यापार
26-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में हुंडई मोटर ग्रुप ने हुंडई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्यूचर मोबिलिटी टेक्नोलॉजी (हयूदै सीओई) का उद्घाटन किया है। हुंडई ने आईआईटीएस के साथ मिलकर नौ संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का चयन किया है, जो बैटरी नवाचार पर केंद्रित हैं। इस पहल का उद्देश्य भविष्य की मोबिलिटी तकनीकों पर अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिफिकेशन और बैटरी सिस्टम के क्षेत्र में। ये परियोजनाएं बैटरी सेल्स, बैटरी सिस्टम्स, परीक्षण, बैटरी प्रबंधन प्रणाली, ऊर्जा घनत्व में वृद्धि, सुरक्षा, टिकाऊपन और डायग्नोस्टिक तकनीकों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करेंगी। हुंडई सीओई की संचालन समिति का नेतृत्व हुंडई मोटर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चांग ह्वान किम और आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर बिजय केतन पाणिग्राही करेंगे। हुंडई मोटर ग्रुप के आर एंड डी डिवीजन के प्रमुख, हेउइवोन यांग ने कहा, हम भारत के सबसे उज्जवल दिमागों के साथ बैटरी नवाचार में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इस सेंटर के माध्यम से, आईआईटी के प्रमुख शोधकर्ताओं और प्रोफेसरों के साथ सहयोग, विशेष रूप से भारत के लिए अनुकूलित तकनीकों के विकास में मदद करेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और समाज में भी योगदान मिलेगा। इसके अतिरिक्त, हुंडई ने अपने फ्यूचर टेक्नोलॉजी रिसर्च प्रोग्राम को भी बढ़ावा दिया है, जो 2021 से संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को अपने अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है, जिसे हुंडई द्वारा समीक्षा कर चयनित किया जाता है। सुदामा/ईएमएस 26 अप्रैल 2025