खेल
26-Apr-2025
...


शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा मैच नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं आरसीबी की ओर से विराट का लक्ष्य बड़ी पारी खेलना रहेगा। दोनो ही टीमें अंक तालिका में दूसरे ओर तीसरे नंबर पर हैं। ऐेसे में दोनो ही जीत की दावेदार मानी जा रही हैं। दोनो के पास ही अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। दिल्ली और आरसीबी दोनों के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में दोनो ही अपनी ओर से जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। फ़िरोज़ शाह कोटला आरसीबी विराट का घरेलू मैदान रहा है और विरोधी टीम में होने के बावजूद उन्हें यहां दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलने की संभावना है। कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनपर सभी की नजरें रहेंगी। वहीं दिज्ली की ओर राहुल ने इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाये हैं। अभी भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन आईपीएल में विकेट के आगे और विकेट के पीछे अच्छे प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय चयन समिति निश्चित तौर पर उनके नाम पर विचार करेगी। वहीं इस मैच में सभी की नजरें आरसीबी के तेज गेंदबजा जोश हेज़लवुड और कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर भी रहेंगी। हेज़लवुड टूर्नामेंट में 16 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 19वें ओवर में शानदार प्रदर्शन करके आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं स्टार्क ने भी छोड़ने में पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐेसे में दोनो के बीच रोमांचक टक्कर होने की संभावना है। स्पिनर के तौर पर दिल्ली के कुलदीप यादव हैं। उन्होंने विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचाया है। आठ मैचों में 12 विकेट लेने के अलावा, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने 6.50 रन प्रति ओवर की किफायती दर से रन दिए हैं। ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। वहीं सुयश शर्मा ने भी आरसीबी की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वह यहां के हालातों को जानते हैं जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। भले ही उन्होंने चोट के कारण प्रतियोगिता में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है पर पिछले मैच में उन्होंने अपने ओवरों का पूरा कोटा पूरा किया जो टीम के लिए एक और सकारात्मक संकेत है। दिल्ली की पारी अभिषेक पोरेल और करुण नायर के शुरु करने की उम्मीद है। दोनो ही टीमें टीम इस प्रकार हैं: दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह। गिरजा/ईएमएस 26 अप्रैल 2025