नोएडा(ईएमएस)। यूपी समेत देशभर से अब तक सैकड़ों ऐसे लोगों को वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है। लेकिन भारत में अवैध रूप से आईं सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पर असमंजस बरकरार है। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा हैदर को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। जबकि पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर उन्हें वापस भेजने का आदेश दिया। विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) से सीमा हैदर के दस्तावेज सत्यापन संबंधी जवाब नहीं आए हैं। ऐसे में न्यायालय में अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर को लेकर कोई नया निर्देश फिलहाल नहीं आया है। सीमा हैदर के भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने और विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) दस्तावेज सत्यापन की रिपोर्ट नहीं मिलने से सीमा हैदर के खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमा का मामला अलग तरीके का है और न्यायालय में विचाराधीन है। जैसा आदेश मिलेगा, आगे वैसा ही किया जाएगा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय के भीतर वतन वापस भेजने का निर्णय लिया गया है। सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक लौट चुके हैं। इन सब में सीमा हैदर का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सीमा की तरफ से कहा गया है कि वह भारत में ही रहना चाहती है, क्योंकि अब उसकी जिंदगी यहां बस चुकी है। वीरेंद्र/ईएमएस/30अप्रैल2025