व्यापार
30-Apr-2025
...


- सेंसेक्स 140 अंक टूटा; निफ्टी 24,300 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को ‎गिरावट के साथ खुले। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को नीचे खींचा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मामूली वृद्धि के साथ 80,370.80 अंक पर खुला। हालांकि, यह खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सुबह खुलने के बाद सेंसेक्स 73.76 अंक की गिरावट लेकर 80,214.62 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका निफ्टी-50 24,342.05 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स गिरावट में चला गया। यह 48.65 अंक की गिरावट लेकर 24,287.30 पर कारोबार कर रहा था। बाजार खुलते ही हैवीवेट फाइनेंशियल स्टॉक्स बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए। दोनों कंपनी के शेयरों में यह गिरावट जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे उम्मीद से कम रहने के चलते आई है। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 40,527.62 पर बंद हुआ जबकि एसएंडपी 500 0.58 फीसदी बढ़कर 5,560.83 और नैस्डेक कंपोजिट 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17,461.32 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, क्योंकि निवेशक कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत फैसलों का इंतजार कर रहे थे। जापान का निक्की 225 0.22 फीसदी चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.34 फीसदी ऊपर रहा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और चीन का सीएसआई 300 दोनों में 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 70.01 अंक की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.45 अंक की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/30अप्रेल ---