व्यापार
30-Apr-2025


- हैदराबाद में ब्रिजस्टोन के कुल स्टोरों की संख्या 46 हुई नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में टायर उद्योग की अग्रणी कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने हाल ही में हैदराबाद में अपने प्रमुख ब्रिजस्टोन सेलेक्ट स्टोर्स का विस्तार किया है। चार नए प्रीमियम आउटलेट्स की उद्घाटन समारोह में ब्रिजस्टोन इंडिया के एक प्रमुख अ‎धिकारी ने उनकी इस पहल को समर्थन दिया। इस नए विस्तार के साथ हैदराबाद में ब्रिजस्टोन के कुल स्टोरों की संख्या 46 हो गई है। देशभर में कंपनी के डीलर नेटवर्क की संख्या भी 3,200 तक पहुँच चुकी है, जिनमें से 820 सेलेक्ट प्रीमियम स्टोर्स शामिल हैं। ये स्टोर दिल्ली, गाजियाबाद, बेंगलुरु, कोल्हापुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में स्थित हैं। ब्रिजस्टोन इंडिया के अ‎धिकारी ने कहा ‎कि हैदराबाद हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। सेलेक्ट स्टोर्स का यह विस्तार ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी जागरूकता और अनुभव को भी आगे बढ़ाएगा। हमारी प्रतिबद्धता हमेशा से उच्च गुणवत्ता के साथ समाज की सेवा करने की रही है। भारत का टायर बाजार हर साल लगभग 4.4 करोड़ यूनिट्स के स्तर तक पहुँचता है, जिसमें करीब 2 करोड़ यूनिट्स ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (और 2.4 करोड़ यूनिट्स आफ्टरमार्केट सेगमेंट में होती हैं। ब्रिजस्टोन का आफ्टरमार्केट में लगभग 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है और ओईएम सेगमेंट में यह कंपनी मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और होंडा जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ कार्य करती है। सतीश मोरे/30अप्रेल ---