-पीड़िता को चुप रहने की धमकी देने वाले पति, सास को बनाया सह आरोपी -दोबारा हरकत करने के प्रयास में था जेठ, तब पीड़िता पहुचीं थाने भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के नजदीक बैरसिया थाना इलाक में एक युवती के साथ प्रेम विवाह के तीसरे दिन ही उसके जेठ ने उसके साथ बलात्कार कर डाला। युवती ने जब जेठ की करतूत के बारे में पति से शिकायत की तब पति ने को उसे चुप रहने के लिए कहा। उसकी खामोशी से आरोपी जेठ की हिम्मत बढ़ गई और उसकी हरकतें बढ़न लगी। तब परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की जनवरी माह में उसने बैरसिया की एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह अपनी ससुराल पहुंच गई। आरोप है की शादी के तीन दिन बाद ही जब उसका पति घर पर नहीं था, तब मौका पाकर आरोपी जेठ अरविंद शर्मा (परिवर्तित नाम) ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में जब पति के वापस लौटने पर उसने जेठ की सारी करतूत उसे बताई। तब पति ने उसकी पर विश्वास नहीं किया तब महिला ने यह बात अपनी सास को बताई। लेकिन दोनों ने ही उसकी बात को न मानते हुए धमकी दी कि अगर इस संबध में किसी को कुछ बताया तो उसे घर से निकाल देंगे। ससुराल वालों की धमकी के कारण नवविवाहिता चुप रह गई। उसकी खामोशी से जेठ की हिम्मत बढ़ गई और वह दोबारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। तंग आकर पीड़िता ससुराल से निकल गई और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम कर किया है, वहीं पति, सास को सह आरोपी बनाया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जुनेद / 30 अप्रैल