मधुबनी, (ईएमएस)। कलवार सभा द्वारा गदियानी में निर्मित विवाह भवन सह मंदिर में बुधवार को मंदिर में स्थापित मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी के मदनेश्वर स्थान के पंडित आचार्य प्रसन्न कुमार ठाकुर, संतोष कुमार चौधरी, त्रिपुरारी झा, बोलबम झा ने बजरंगबली, भगवान बलभद्र एवं सहस्त्र अर्जुन के मूर्तियों का वैदिक रीति रिवाज के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कलवार सभा परिवार के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। कलवार सभा के सचिव विमल जायसवाल ने बताया कि बनारस से सभी मूर्तियों को मंगवाया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उदय जायसवाल, अजय प्रसाद, दीपक जायसवाल, बरमेश्वर, संजीव प्रसाद, दीपक कुमार, श्याम कुमार, राजा प्रसाद, लोकेश चंद्र चौधरी, संतोष कुमार, महेश कुमार, दीपक प्रसाद, सोनू कुमार, विनोद कुमार दीपक चौधरी, मालती जायसवाल,रूपम जायसवाल, सरस्वती देवी, रानी देवी, रजनी गुप्ता, अंजना गुप्ता सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ३० अप्रैल/२०२५/ईएमएस