रायपुर,(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जलकार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू एवं शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष खेम कुमार सेन, सहित अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता सेवानिवृत्त बद्री प्रसाद चंद्राकर, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, संतोष पाण्डेय, विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर में गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लेकर नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल सभाकक्ष में एमआईसी की बैठक उपरांत आवष्यक समीक्षा बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को पेयजल समस्या से ग्रस्त क्षेत्रो में पेयजल प्रबंधन नागरिको को सुगमता से करने दिये गये निर्देशो के बाद भी उक्त विभिन्न क्षेत्रों में नागरिको को अब तक सुगमता से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकने की जानकारी पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता के साथ अपने प्रशासनिक दायित्व का निर्वहन करते हुए नागरिको को गर्मी में सुगम पेयजल आपूर्ति पहली प्राथमिकता के साथ किया जाना हर हाल में सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिये है। महापौर ने इस संबंध में बार बार निर्देशो के बावजूद जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में नागरिको को गर्मी में पेयजल उपलब्धता नहीं कराये जा सकने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित जोनो के अधिकारियों को नोटिस देकर पेयजल प्रबंधन व्यवस्था सुधारने हेतु कडे निर्देश देते हुए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत वेतनवृद्धि रोकने की कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। महापौर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को पिछले एक वर्ष के दौरान पूर्व से चिन्हित पेयजल संकट ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं का समाधान करने जो कार्य एवं प्रयास करने थे उसमें कोई रूचि संबंधित अधिकारियों ने नहीं ली एवं अपना कार्य प्रशासनिक कार्य दायित्व के अनुरूप राजधानी शहर में अपेक्षित गंभीरता के साथ नहीं किया। उन्होने सभी अधिकारियों को पेयजल की उपलब्धता से संबंधित कार्यो में गंभीरता के साथ इसे पहली प्राथमिकता पर रखकर कार्य करने के कडे निर्देश दिये है। आयुक्त श्री विश्वदीप ने गर्मी के दौरान नागरिको को सुगमता से पेयजल आपूर्ति प्रतिदिन सतत माॅनिटरिंग करते हुए सभी जलागारो में व्यवस्थित रूप से जल का भराव नियमित रूप से किया जाना सुनिश्चित करवाते हुए करने के निर्देष दिये है। आयुक्त ने अधिकारियों को गर्मी में पेयजल की उपलब्धता का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है। आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डो में किसी भी प्रकार की पेयजल संकट की समस्या जानकारी में आने पर संबंधित जोन अधिकारी एवं जोन कमिश्नर तत्काल सीधे उनसे संपर्क करें एवं आवश्यक स्वीकृति लेकर यदि कार्य नगर निगम के स्तर का है तो तत्काल करवाये अन्यथा रायपुर जिला प्रशासन अथवा राज्य शासन से प्रकरणवार आवश्यक सक्षम स्वीकृति लेने तत्काल उनके माध्यम से प्रकरण जलसंकट निवारण हेतु प्रेषित करवाना सुनिष्चित करें। राजधानी शहर में गर्मी के दौरान पेयजल की उपलब्धता नागरिको को प्रतिदिन नियमित सुगमता से करने के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा एवं इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधितों पर जवाबदेही तय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारी गर्मी में पेयजल उपलब्धता नागरिको को राजधानी शहर में सुनिश्चित करने कार्य पूरी गंभीरता से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। सत्यप्रकाश/किसुन/30 अप्रैल 2025