क्षेत्रीय
30-Apr-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में डंपर चालक की लापरवाही से डंफर के परिचालक और एक भवन स्वामी की मौत हो गई। दरअसल में डंफर बिजली के हाई टेंशन तारों से टकरा गया जिससे बालू को उतार रहे कंडक्टर और ट्रक पर खड़े मकान मालिक दोनों चपेट में आ गए जिससे इन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें परिजनों के सिपुर्द कर दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र में अरांव रोड पर गांव कबीरपुरा में हुई। यहां रहने वाले शांत प्रताप पुत्र गौरी शंकर अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। उस मकान के लिए बालू की जरूरत थी लिहाजा शांत प्रताप बुधवार को बालू का डंफर लेकर आए थे। इस डंफर मैं लदी बालू को कंडक्टर गौरव खाली कर रहा था। यह गौरव इटावा जनपद का रहने वाला था जबकि मकान मालिक डंफर पर खड़े होकर उसे देख रहे थे। डंफ़र कुछ खाली हो गया था और कुछ बचा था। इसी दौरान चालक ने डंफ़र को आगे बढ़ाया और उसकी बॉडी को लिफ्ट द्वारा उठा दिया। ड्राइवर की लापरवाही यह रही कि उसने यह नहीं देखा कि जिस जगह वह लिफ्ट से डंफ़र की बॉडी को उठा रहा है उसके ऊपर से हाइ टेंशन बिजली के तार गुजर रहे हैं। लिहाजा डंफ़र की बॉडी तारों से टच हुई जिससे गौरव और शांत प्रताप को जोर का करंट लगा। दोनों को अचेतावस्था में पहले सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में रैफर गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को गौरव और शांत प्रताप को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह का कहना है कि गांव कबीरपुरा में बिजली की करंट से दो लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस