भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में अस्सी फिट रोड पर दो अज्ञात जालसाज युवको ने एक विधवा कामकाजी महिला को अपना शिकार बनाते हुए उसके पहने हुए सोने के जेवरात लेकर चंपत हो गए। महिला से पहले एक आरोपी ने होशंगाबाद जाने का रास्त पूछा, उसी समय आये उसके साथी ने मजबूरी बताकर नोटों की गड्डी देकर महिला के जेवर उतरवा लिए। पुलिस के मुताबिक जागृति कॉलोनी ऐशबाग में रहने वाली मीरा रैकवार (55) पति ओमकार विधवा हैं। अपने जीवन यापन के लिये वह घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं। बीती सुबह करीब 10 बजे वह एक घर में काम करने के बाद दूसरे घर जा रही थीं। रास्तें में लोधी मोबाइल शॉप के सामने अस्सी फिट रोड पर उन्हें एक लडका मिला। उसने होशंगाबाद जाने का रास्ता पूछा। महिला ने उसे रास्ता बताया उसी दौरान एक और युवक रंगीन पॉलिथिन लेकर वहां आया और अपनी मजबूरी बताकर पोटली में रखी नोटों की गड्डी दिखाकर कहा की वह सारे पैसै ले ले और अपने जेवर उसे दे दे। उनके झांसे में आई महिला ने कान के सोने के टॉप्स, गले की हाय और पैरों की पायल उतादी। शातिर आरोपियो ने उसके जेवर उसके सामने की एक कपड़ें में बांधे लेकिन इस बीच हाथ की सफाई दिखाते हुए असली जेवर अपने पास रख लिये। बाद में वह कपड़ा और नोटो की पॉलिथीन महिला को देते हुए कहा की यह दोनो सामान अभी आप रखो हम थोड़ी देर बाद आकर जेवर ले जायेगें। जब काफी देर तक दोनो युवक वापस नहीं लौटे तब महिला ने कपड़े की पोटली खोलकर देखा तो उसमें जेवरात की जगह पत्थर रखे थे। वहीं नोटो की पॉलीथीन में नकली नोटो की गड्डी रखी थी। पुलिस का कहना है, कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों संदेही नजर आ रहे हैं। हुलिए और फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 30 अप्रैल
processing please wait...