राज्य
30-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रखर वक्ता और सक्रिय प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा नेता सलूजा के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद और स्तब्धकारी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. सलूजा का मृदुभाषी और सरल, सहज स्वभाव के धनी थे। संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सलूजा परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025