राज्य
01-May-2025


- अगले हफ्ते तक वेतन मिलने की उम्मीद पटना, (ईएमएस)। बिहार के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को अगले हफ्ते तक वेतन मिलने की उम्मीद है। दरअसल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन के लिए 25 अरब रुपये मंजूर किए हैं। इसमें से 825 करोड़ रुपये जिलों को जारी भी कर दिए गए हैं। इस राशि से शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वेतन मिलेगा। साथ ही, पहली सक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या भी जल्द दूर होगी। इसके लिए शिक्षकों के आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने महालेखाकार को एक पत्र भेजा है। इस पत्र के अनुसार, इस पैसे से कई तरह के शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा। यह वेतन पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत काम करने वाले शिक्षकों को मिलेगा। साथ ही, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भी मिलेगा। ये सभी शिक्षक समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आते हैं। इन सभी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का वेतन दिया जाएगा। वहीं शिक्षा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी शिक्षकों के आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है। इससे वेतन भुगतान में आसानी होगी। दरअसल राज्य में पहली सक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों को वेतन मिलने में दिक्कत आ रही थी। अब यह समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। क्योंकि शिक्षा विभाग इन शिक्षकों के आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करेगा। इसके अलावा, जिन शिक्षकों की टेक्निकल ज्वाइनिंग नहीं हुई है, वह भी की जाएगी। शिक्षा विभाग इसके लिए जरूरी कार्रवाई कर रहा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को बताया जाए कि उनके आंकड़े एचआरएमएस पोर्टल पर क्यों अपलोड नहीं हो पाए हैं। इससे शिक्षकों को अपनी समस्या समझने में मदद मिलेगी और वेतन भुगतान में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। संतोष झा- ०१ मई/२०२५/ईएमएस