राज्य
30-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में पधारकर हम बेटियों को सुखद जीवन का आशीर्वाद देते हुए एक पिता का फर्ज निभाया है। जिससे वे बहुत खुश है। बेटियों को सबसे ज्यादा लाड़ प्यार तो पिता ही करते है और मुख्यमंत्री जी ने बेटियों को 49 हजार रुपए को सहायता राशि देकर बेटियों को नवजीवन का शुभाशीष दियाहै। धार जिले के राजगढ़ निवासी निकिता राठौड़ उक्त बाते कहते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दे रही है। निकिता बताती है कि उनके पिता पेशे से ड्राइवर है। परिवार में माता, 3 भाई एवं 1 बहन है। पिताजी की आमदनी से उनके परिवार का पालन पोषण हो जाता है पर पिताजी को हर समय उनके विवाह की चिंता रहती थी। पिता की चिंता को प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है। आज वे खुशी खुशी अपने दाम्पत्य नवजीवन में प्रवेश कर रही है। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025