इन्दौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब एवं मजदूर वर्ग के माता -पिता के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना ने माता -पिता को बेटियों के विवाह के आर्थिक बोझ को कम कर दिया है। अब माता -पिता को विवाह के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा। यह कहना है धार जिले के ग्रामों की बेटियां शीला भावेल, सीमा भाबर एवं पार्वती डावर का। बेटियां कहती है कि उनके पिता मजदूरी करते है। मजदूरी से परिवार का पालन पोषण तो हो जाता है परंतु विवाह का खर्च मजदूर माता - पिता कैसे वहन करते। ऐसे में हर समय माता -पिता को अपने बेटियों के विवाह की चिंता ही रहती थी। परंतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आयोजन में आज उनका निःशुल्क विवाह संपन्न हुआ है। साथ ही उन्हें 49 हजार रुपए की राशि भी मिली है। जिससे वे अपनी गृहस्थी अपने हिसाब से बसाकर नव जीवन की शुरुआत करेगी। बेटियों के विवाह की चिंता को दूर करने एवं माता - पिता के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025