राज्य
इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर संभाग के धार जिले के कुक्षी निवासी श्रीमती रमीला एवं ग्राम मोहीपुरा निवासी राधेश्याम मोरे दोनों ही दिव्यांग है। आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ग्राम उमरबन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दोनों दिव्यांगों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर विवाह की रीतियों को संपन्न किया। राधे श्याम मोरे बताते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार एवं मुख्यमंत्री निशक्त दंपति विवाह योजना के तहत एक लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी । जिससे वे खुशी खुशी अपना नव जीवन प्रारंभ करेंगे। इसके लिए नव दंपति मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं प्रदेश की सरकार को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025