:: गोवंश के लिए छप्पन भोग, एक हजार से अधिक बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट :: इन्दौर (ईएमएस)। राज्य के नगरीय विकास मंत्री एवं विस क्षेत्र क्र. 1 के यशस्वी विधायक कैलाश विजयवर्गीय के जन्मोत्सव पर बुधवार को अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर के तत्वावधान में समाज के 20 प्रमुख संगठनों की ओर से नंदानगर सांई मंदिर स्थित गौशाला पर पांच तरह के फलों से उनका तुलादान कर गौ माता को छप्पन भोग समर्पित किए गए। इसके साथ ही एक हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं भी वितरित की गई। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अजय मित्तल, अध्यक्ष सोनू अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष अश्विन गोयल ने बताया कि इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, समाजसेवी विष्णु बिंदल, विजय मित्तल, गणेश गोयल, गोविंद गर्ग भमोरी के आतिथ्य में मंच के कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल काका, विष्णु अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अमित बंसल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विजयवर्गीय के शतायु एवं उत्तरोत्तर यशस्वी होने की कामना से उनका अभिनंदन किया। मंच के विजय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हरि अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अभय मित्तल, अक्षय मित्तल सहित शहर के 20 अग्रवाल संगठनों के प्रतिनिधियों ने विजयवर्गीय को पुष्पमालाओं से लाद दिया। बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं वितरण कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने खुले मन से प्रशंसा की। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025 संलग्न चित्र - इन्दौर। अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर की ओर से विजयवर्गीय का पांच तरह के फलों से तुलादान का दृश्य।