राज्य
30-Apr-2025
...


:: देश-विदेश से आने वाले संतों के लिए प्रवास एवं सत्संग की व्यवस्था रहेगी – सवा करोड़ की लागत से हुआ निर्माण :: इन्दौर (ईएमएस)। आर्ष विद्या भारती ट्रस्ट परिवार के तत्वावधान में पद्मभूषण प.पू. स्वामी दयानंद सरस्वती की प्रेरणा एवं आल इंडिया मूवमेंट फॉर सेवा के प्रांताध्यक्ष स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती के सानिध्य में सहयोगी एवं दानदाता बंधुओं के सौजन्य से लगभग सवा करोड़ रु. की लागत से शिवमोती नगर, नवलखा में नव निर्मित तीन मंजिला भवन ‘ दयालय ’ में गृह प्रवेश एवं पूजन समारोह का तीन दिवसीय आयोजन गुरुवार, 1 मई से शनिवार, 3 मई तक आयोजित होगा। देश-विदेश से आने वाले संतों के लिए यहां प्रवास एवं सत्संग की व्यवस्था रहेगी। आर्ष विद्या भारती की ओर से सुनील मालवीय, अरुण बागड़ी एवं राजेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इस भवन के लिए भूमि पूजन किया गया था। इस अवधि में करीब 2500 वर्गफीट क्षेत्र में यह तीन मंजिला भवन सवा करोड़ रुपए की लागत से बनकर एम फॉर सेवा के स्वामी कृष्णानंद की देखरेख में बनकर तैयार हुआ है। इसमें लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। देश-विदेश से आने वाले संत यहां प्रवास एवं सत्संग कर सकेंगे। तीन दिवसीय महोत्सव में आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के आचार्यत्व में 1 मई को सुबह 9 बजे से गणेश पूजन, पंचाग कर्म एवं मंडल देवता की स्थापना के पश्चात सायं 5 बजे आरती, 2 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक स्थापित देव पूजन, अरणि मंथन द्वारा अग्नि स्थापना एवं गृह यज्ञ तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक वास्तु देवता हवन एवं जप के पश्चात सायं 5 बजे आरती होगी। शनिवार, 3 मई सुबह 8 से 12 बजे तक गृह प्रवेश पश्चात हवन, दोपहर 2 से 5 बजे तक वास्तु जप एवं हवन, मंडल देवता हवन तथा सायं 5 बजे पूर्णाहुति एवं आरती के साथ यह महोत्सव संपन्न होगा। एम फॉर सेवा के प्रांत प्रमुख स्वामी ऐश्वर्यानंद सरस्वती एवं स्वामी कृष्णानंद के अनुसार इस महोत्सव में देश के अन्य प्रमुख संत-विद्वान भी आएंगे। उमेश/पीएम/30 अप्रैल 2025 संलग्न चित्र - आर्ष विद्या भारती ट्रस्ट एवं एम फॉर सेवा के शिवमोती नगर, नवलखा में नवनिर्मित भवन का दृश्य।