राज्य
30-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर व महापौर श्रीमती मालती राय के विशेष आतिथ्य में जंबूरी मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 95 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को नगर निगम भोपाल एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में जंबूरी मैदान में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर एवं महापौर श्रीमती मालती राय के विशेष आतिथ्य में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 95 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर व महापौर श्रीमती राय ने नव विवाहित वर-वधू को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महापौर परिषद की सदस्य श्रीमती छाया ठाकुर, जोन अध्यक्ष राजेश चौकसे के अलावा पार्षद श्रीमती उर्मिला मौर्य, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, शिवलाल मकोरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वर वधुओं के परिजन, नगर निगम तथा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 30 अप्रैल, 2025