राष्ट्रीय
01-May-2025


- घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को मेडिकल कालेज रेफर किया गया गोरखपुर (ईएमएस)। वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में प्रयागराज की रहने वाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चों समेत पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण बस चालक की झपकी बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। प्रयागराज से गोरखपुर आ रही दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बाघागाड़ा के पास पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ गोरखपुर एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रही थी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए। गीडा थाना पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। महिला के दो पुत्रों सहित कुल पांच लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यहां के पु‎लिस अ‎धिवकारी ने बताया की प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक की झपकी के कारण हुई। रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और रूट ड्यूटी की जानकारी मांगी गई है। सतीश मोरे/01मई ---