नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका से व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की है। राहुल ने कहा कि व्यापार वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ समय सीमा के आगे झुक जाएंगे। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह नया भारत है, जो पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा है। राहुल की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। दरअसल, अमेरिका चाहता है कि भारत की ओर से कृषि उत्पादों पर टैरिफ में कटौती हो, जबकि भारत चमड़ा और कपड़ा जैसे श्रम से जुड़े क्षेत्र में अमेरिका से छूट चाहता है। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह नया भारत है, जो पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा है। राहुल को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि वे, उनके सहयोगी और उनकी पार्टी लगातार नकारात्मकता फैलाते हैं। इसलिए जनता ने उसे शासन से बाहर कर दिया। गोयल ने कहा कि भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते में समयसीमा के दबाव में नहीं आता, बल्कि अपनी आर्थिक और रणनीतिक ताकत के आधार पर बातचीत करता है। वीरेंद्र/ईएमएस/06जुलाई2025 ---------------------------------