खरगोन (ईएमएस)। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने गुरुवार को करही क्षेत्र का भ्रमण कर जल प्रदाय योजना, तहसील कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र, नगर परिषद कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र एवं गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एसडीएम अनिल जैन एवं तहसीलदार पंकज जाट भी मौजूद थे। नगरीय क्षेत्र करही को पेयजल सप्लाई करने के लिए बनाई जा रही योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बहेगांव में इन्टकवेल निर्माण एवं बन्डेरा में फिल्टर प्लांट के कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्टकवेल एवं फिल्टर प्लांट का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और इसे समय सीमा में पूर्ण किया जाए। जिससे करही नगरीय क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकेगी। उन्होंने इस कार्य के ठेकेदार को भी चेतावनी दिया कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। शहरी क्षेत्र में किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने करही की गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने गौशाला के पशुओं के लिए चारे, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। ईएमएस/नाजिम शेख/ 01 मई 2025
processing please wait...