मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आया है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260 अंकों की तेजी के साथ ही 80,502 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 13 अंकों की तेजी के साथ ही 24,347 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी बैंक,वित्तीय और आईटी इंडेक्स लाभ के साथ बंद हुए जबकि वाहन, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और संपत्ति क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गयी। आज सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में अडानी पोर्ट , इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स आदि रहे वहीं सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एनटीपीसी, कोटक बैंक और टाइटन व पावर ग्रिड रहे। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। सेंसेक्स 727.82 अंक की बढ़त के साथ 80,970 और निफ्टी 199 अंक की तेजी के साथ 24,528 पर कारोबार कर रहा था। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह सेंसेक्स का टॉप गेनर था। इसके अतिरिक्त सुबह के कारोबार में मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल (जोमैटो), टीसीएस, टाटा स्टील और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। आज लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 295 अंक की तेजी के साथ 54,420 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96 अंक की बढ़त के साथ 16,545 पर कारोबार कर रहा था। सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और प्राइवेट बैंक के साथ करीब सभी इंडेक्सों में हरे निशान में कारोबार हो रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ कारोबार हुआ। टोक्यो, हांगकांग, सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में थे जबकि अमेरिकी बाजार भी गत दिवस तेजी के साथ बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 02मई 2025
processing please wait...