-कटनी का रहने वाला मृतक भोपाल में रहकर कर रहा था पढ़ाई -दोस्त की बाइक लेकर गया, फिर वापस नहीं लौटा भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना पुलिस ने बड़े तालाब से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक युवक दो दिन पहले एयरपोर्ट पर अपने साथ रहने वाले दोस्त की बाइक लेकर निकला था, जिसके बाद उसकी लाश शुक्रवार दोपहर को तालाब में मिली। परिवार वाले काफी खोजबीन के बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन गुमशुदगी दर्ज होने से पहले ही उसकी लाश मिलने की सूचना पुलिस के पास पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार कटनी में रहने वाले अन्थ्रेसं खलको के परिवार में उनकी पत्नि सहित दो बेटे है। अन्थ्रेंस और उनकी पत्नि सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करते है। दो बेटो में छोटा बेटा प्रियांश परिजनो के पास रहते हुए 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बड़ा बेटा सुशांत खलको पढ़ाई के लिये भोपाल आया हुआ था। सुशांत एफ ब्लॉक 408 ग्रीनवे अपार्टमेंट मुबारकपुर पर किराये के कमरे में रह रहा था। बुधवार 30 अप्रैल को सुशांत अपने दोस्त दीपक की लेकर गया था। लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी देर बाद दोस्त दीपक ने उसे फोन लगाया तो उसका फोन लगातार बंद आता रहा। दीपक ने इसकी सूचना कटनी में रहने वाले उसके परिजनो को दी। परिजनो ने राजधानी में रहने वाले उसके अन्य दोस्तो और परिचितो को फोन लगाया लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार वालो ने भी उसे कई बार फोन किये लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आने पर वह चिंतित होने लगे। अनहोनी की आशंका के चलते परिवार वाले कटनी से भोपाल पहुंचे और बेटे के लापता होने की सूचना देने के लिये पुलिस के पास पहुंचे। इसी बीच निगम के गोताखोरो को कोहेफिजा इलाके में स्थित खानूगॉव के पास बड़ी झील में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचें निगम के गोताखोरो को घटनास्थल के पास ही एक बाइक भी खड़ी नजर आई। हादसे की सूचना पुलिस केा देने के साथ ही गोताखोरो ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलने पर अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने थाने पहुंचे सुंशात के परिजनो को तालाब में युवक का शव और पास में ही बाइक मिलने की जानकारी देते हुए उनसे शव की पहचान करने को कहा। मौके पर पहुचें परिजनो ने तालाब में मिले शव की पहचान अपने लापता बेटे सुशांत के रुप में की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है, की मृतक के परिजनो और उसके दोस्ते के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही उसके मोबाइल की जॉच सहित अन्य बिंदुओ पर छानबीन की जॉच की जा रही है। जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी का सही कारण सामने आ सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 2 मई
processing please wait...