राज्य
02-May-2025


इन्दौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव एवं सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवराज सिंह गवली द्वारा केन्द्रीय जेल एवं जिला जेल इन्दौर का निरीक्षण किया गया। केन्द्रीय जेल में भ्रमण के दौरान अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बंदियों को विधिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की। साथ ही नशा उन्मूलन उत्पीड़न से संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. ईशाक खान द्वारा नशे के संबंध में जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला जेल का निरीक्षण कर बंदीगण को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। जेल भ्रमण के दौरान केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अल्का सोनकर, उप अधीक्षक नागर, लड़िया एवं जिला जेल के अधीक्षक जे.आर. मंडलोई तथा लीगल एड डिफेंस काउंसिल डिप्टी चीफ गौरव पालीवाल व असिस्टेंट सुश्री सौम्या सिंह बघेल, आकाश शर्मा एवं शिखा तिवारी उपस्थित रहे। उमेश/पीएम/2 मई 2025