क्षेत्रीय
02-May-2025


5 मई तक प्रमाणित साक्ष्य सहित प्रस्तुत कर सकेंगे दावा आपत्ति निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी की सूचना कटनी (ईएमएस) । नगर पालिक निगम कटनी सीमांतर्गत वार्ड क्रमांक -01 से 45 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत प्राप्त आनलाईन आवेदनों के संबंध में प्रमाणित साक्ष्य सहित दावे आपत्ति 5 मई 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा इस संबंध में जारी सूचना में मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत प्राप्त आनलाईन आवेदनों के दस्तावेजों का मौके पर भौतिक सत्यापन तथा पात्रता परीक्षण किये जाने के उपरांत पात्र हितग्राहियों की सूची अनुमोदन हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने का लेख किया गया है । निगमायुक्त श्री दुबे ने आम जनों को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह 5 मई 2025 को समय दोपहर 1.00 बजे तक प्रमाणित साक्ष्य सहित दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि उपरांत किसी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नही होगी। दावा आपत्ति आमंत्रण की जाने वाले हितग्राहियों की सूची नगर पालिक निगम कटनी कार्यालय में चस्पा की गई हैं। जिसका अवलोकन कर निर्धारित समय अवधि में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती हैं। ईएमएस/02मई25