राज्य
03-May-2025
...


* संगठनात्मक मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा कोरबा (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय कोरबा में एक गरिमामय एवं संगठनात्मक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी से कोसाबाड़ी मंडल सहित विभिन्न मंडलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से भेंट-मुलाकात की। यह मुलाकात संगठन को जमीनी स्तर तक और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं समन्वित बनाने के उद्देश्य से की गई। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर ने किया। उनके साथ पवन सिन्हा, लक्की नंदा, अजय चंद्रा, बालको मंडल अध्यक्ष दिलेन्द्र यादव, द्वारिका शर्मा, अर्जुन गुप्ता, प्रदीप सिंह, राम अवतार पटेल, ज्योति गायत्री दास, लोकेश चौहान, सतीश केशरवानी सहित अन्य मंडलों से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संगठन की वर्तमान गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं, आगामी चुनावी तैयारियों और जनसंपर्क अभियानों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत उसकी नींव में कार्यरत कार्यकर्ता हैं और सभी को दल के मूल्यों एवं सिद्धांतों पर अडिग रहकर निरंतर सक्रियता के साथ कार्य करते रहना चाहिए। पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे संगठनात्मक कार्यों, जनसंपर्क अभियान, स्थानीय मुद्दों और जनभावनाओं से जुड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर आगामी रणनीतियों, बूथ सशक्तिकरण, और युवाओं को संगठन से जोड़ने जैसे विषयों पर भी गहन विमर्श हुआ। भाजपा जिला कार्यालय में इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो पार्टी नेतृत्व को बधाई देने और संगठनात्मक संवाद में शामिल होने पहुंचे थे। माहौल पूर्णतः उत्साह और समर्पण से परिपूर्ण रहा। 03 मई / मित्तल