- 6 मई को संकेत मिल सकते हैं कि स्थानीय निकाय चुनाव कब होंगे मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद सभी राजनीतिक दलों समेत नागरिकों का ध्यान इस बात पर है कि स्थानीय निकाय चुनाव कब होंगे ? एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को कई सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को केंद्रीय स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया। मुंबई महानगरपालिका समेत राज्य की अन्य महानगर पालिकाओं, नगरपालिकाओं तथा नगर परिषदों के चुनाव कोरोना काल के बाद से नहीं हो पाए हैं। प्रायः सभी जगहों पर प्रशासक राज चल रहा है। दूसरी ओर, स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं हैं। इन याचिकाओं पर सुनवाई मंगलवार, 6 मई को होगी। उस दिन इसके संकेत मिल सकते हैं कि स्थानीय निकाय चुनाव कब होंगे। हालांकि मनपा प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ सरकारी कार्यालयों में बीएलओ के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को आगामी मुंबई मनपा चुनाव में काम पर आने के लिए सूचित किया गया। यह भी कहा गया कि यदि वे शीघ्र वापस नहीं लौटे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ मतदाता सूचियों को अद्यतन करने और उनमें से नाम हटाने के लिए जिम्मेदार हैं। एक बीएलओ दो मतदान केन्द्रों के लिए जिम्मेदार होता है। निर्वाचन प्रणाली में सबसे निचले स्तर पर बीएलओ की नियुक्ति को चुनाव की तैयारी में पहला कदम माना जाता है। उधर चुनाव होने के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव की तैयारी एक सतत प्रक्रिया है। स्वेता/संतोष झा- ०३ मई/२०२५/ईएमएस