03-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी से गुजरने वाली अलग-अलग रनिंग ट्रैनो में सफर कर रहे लोगो को अज्ञात बदमाशो ने निशाना बनाकर उनके पास मौजूद बैग की चेन खोलकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार विजयवाड़ा आंध्रा प्रदेश के रहने वाले मक्काना वेणु बाबू पिता एम. कोटेश्वर राव (40) ने अपनी शिकायत में बताया की वे उज्जैन जाने के लिए ट्रेन 22646 के एस-5 कोच में परिवार सहित सफर कर रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें जानकारी लगी की उनके साथ मौजूद एक महिला रिश्तेदार का हैंड बैग चोरी हो गया है। चोरी गये बैग में करीब 70 हजार का माल रखा था। वहीं फरियादी रवि कुमार कुशवाहा पिता जगदीश कुमार कुशवाहा ने भोपाल जीआरपी में प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया की वे उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं। वह अपनी पत्नि सरिता कुशवाहा के साथ पातालकोट के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वे पानी लेने के लिये प्लेटफॉर्म में उतर गए। वापस डिब्बे में पहुंचे तो पत्नी के बैग की चैन खुली नजर आई चैक करने पर उसमें रखे मंगलसूत्र, टॉप्स, झुमकी, अंगूठी समेत करीब एक लाख का माल गायब था। भोपाल जीआरपी ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर अगो की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 3 मई