- पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर 24 मिसाइल दागीं,100 से ज्यादा आतंकी ढेर नई दिल्ली (ईएमएस)।पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजबूत कार्रवाई का वादा देश की जनता से किया था। उन्होंने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके लिए भारत के सुरक्षाबलों को खुली छूट दी गई थी। 7 मई को 1:45 बजे के करीब सुरक्षाबलों ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया गया। इन हमलों में अब तक 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मुरदीके में 30 आतंकियों को मार गिराया गया। दूसरे कैंपों में भी दर्जनों आतंकवादी मारे गए हैं। कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठा दिए सवाल कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारतीय सेना की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांग लिए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या इस कार्रवाई से किसी आतंकवादी की मौत हुई है? थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने साझा ऑपरेशन कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों को निशाना बनाया है। खबर है कि भारत के रडार पर खासतौर से आतंकवादी संगठन के आका थे।कांग्रेस अल्वी ने कहा, इससे ज्यादा जवाब देना जरूरी है। यह कम से कम है। हमारी फौज ने तो वो किया जो भारत सरकार ने कह दिया। जितना ऑब्जेक्ट उनको दिया गया, उन्होंने पूरा कर दिखा दिया। फिर वही सवाल उठता है कि क्या चुन चुन कर आतंकवादी मार दिए गए। दोबारा तो पहलगाम नहीं होगा? हर कुछ दिन के बाद कुछ न कुछ हो जाता है। उन्होंने कहा, यह ऐसा मौका है, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जो कुछ कहा था कि हम आतंकियों की बची हुई जमीन खत्म कर देंगे, हम उनके आकाओं को खत्म कर देंगे। अगर ऐसा हुआ है, तो बहुत अच्छा है। हम तो सिर्फ प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि जो आपने कहा था क्या वो पूरा हो गया। वीरेंद्र/ईएमएस/07मई 2025