सूरत (ईएमएस)| शहर के वराछा क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला ने घर बैठे कमाई की लालच में रु. 87.67 लाख गंवा दिए| साइबर फ्राड का अहसास होने पर महिला ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई है| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के वराछा क्षेत्र की विक्रमनगर सोसायटी निवासी वैशाली बाबूभाई वेकरिया गत 20 नवंबर 2024 को मोबाइल में इंस्टाग्राम पर रील्स देख रही थी| उस वक्त इन्वेस्ट संबंधी एक पोस्ट देख उस पर क्लीक की| क्लीक करते ही वैशाली का मोबाइल नंबर एक ग्रुप से जुड़ गया| जिसके बाद वैशाली के वाट्सएप पर सीधे मैसेज आया, जिसे भेजने वाले ने अपनी पहचान अनीता न्याती के रूप में दी| इस ग्रुप में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और उससे होनेवाले प्रोफिट से संबंधित ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शोट आने लगे| जिसे देख वैशाली को शेयर मार्केट में निवेश की रुचि बढ़ गई| वैशाली की रुचि देख साइबर ठगों ने उसे अलग अलग कंपनी के आईपीओ में निवेश कर काफी कमाई की लालच दी और एक लिंक भेज रजिस्ट्रेशन करवाया तथा कमिशन के तौर पर रु. 5000 भी दिए| वैशाली के जाल में फंसने के बाद साइबर ठगों ने अपनी असलियत दिखानी शुरू कर दी और आईपीओ के बहाने अलग अलग बैंकों में कुल रु. 8772000 ट्रांसफर करवा लिए| जिसमें केवल 5000 रुपए दिए और बाकी रकम हजम कर गए| वैशाली वेकरिया को जब साइबर ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम में अज्ञात शख्सों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है| सतीश/03 मई