गिरवी रख देना, लोन ले लेना पर जमीन नहीं बेचना मंदसौर (ईएमएस)। मंदसौर जिले के सीतामऊ में शनिवार को किसान सम्मेलन और एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से मंदसौर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र से किसी मरीज को रेफर करने के लिए सरकार जल्द ही एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की, कहा घर में कितनी भी परेशानी आए अपनी जमीन नहीं बेचना, चाहे घर गिरवी रख देना, लोन ले लेना, लेकिन जमीन को बचा कर रखना। मंच पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एक्सपो में उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार और फूड प्रोसेसिंग की जानकारी दी गई। सीएम किसान सम्मेलन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में 7 प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। अलसी के डंठल से रेशा उत्पादन सम्मानित होने वाले किसानों में दलौदा के डॉ राकेश पाटीदार शामिल हैं, जो अलसी के डंठल से रेशा उत्पादन कर रहे हैं। सिंदपन के शुभम शर्मा वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन और मशरूम की खेती करते हैं। मंदसौर के अनुशील गुप्ता 500 किसानों के साथ गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे हैं। सरकारी नौकरी छोड़ी, जैविक खेती अपनाई वहीं धलपट के जितेंद्र पाटीदार सौर ऊर्जा से ड्रिप सिंचाई द्वारा फलों की जैविक खेती कर रहे हैं। जग्गाखेड़ी के लक्ष्मीनारायण माली शेडनेट हाउस में विभिन्न फूलों की खेती करते हैं। पिपल्या जोधा के नरेंद्र सिंह बोराना ने सरकारी नौकरी छोडक़र पशुपालन और जैविक खेती अपनाई है। विनोद / ईएमएस / 03/04/2025