राष्ट्रीय
अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 किलो पीतल व अवैध असलाह बरामद करने में सफलता हासिल की है।थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने शातिर विकाश उर्फ निक्की उर्फ छोटू पुत्र सतीश बघेल निवासी ग्राम खुशावली थाना बरला जिला ,राजकुमार पुत्र गणेश चन्द निवासी राजाराम की सराय थाना सासनीगेट को चोरी की 12 किलो पीतल की स्क्रैप (कतरन, छ इंच की राधा कृष्ण की मूर्ति , क्रिकेट टूर्नामेट का कप ( सील्ड)व आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक की पासबुक तथा अभियुक्त विकास के कब्जे से एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस तथा राजकुमार के कब्जे से एक अवैध छुरा बरामद किया गया । ईएमएस / 04/05/2025
processing please wait...