मुंबई, (ईएमएस)। दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में सोमवार सुबह एक पांच मंजिला इमारत में कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। दुकान में लगी आग से वहां हड़कंप मच गया। धुआं ऊपरी मंजिलों पर स्थित घरों और आसपास के इलाकों में फैल गया, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही आठ दमकल गाड़ियां भेजी गईं। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और ऊपरी मंजिल पर फंसे 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 6.30 बजे दमकल विभाग के दफ्तर में कॉल आई थी। उसके बाद दो-तीन मिनट में ही दमकल कर्मी वहां पहुंच गए। सुबह 8.10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पेडर रोड इलाके में नाना चौक में जसलोक अस्पताल के पास पांच मंजिला इमारत है। इसी बिल्डिंग में स्थित लिबास रियाज गांगजी के कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शोरूम में आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस व्यस्त सड़क पर कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। शुरू में आग को लेवल 1 घोषित किया गया था। हालांकि, शोरूम के आकार और ऊपरी मंजिलों पर फंसे 19 लोगों को देखते हुए इसे लेवल 2 घोषित किया गया। फायर ब्रिगेडकर्मी शोरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद आग बुझाई गई। ऊपरी मंजिल पर एक परिवार और बच्चों समेत 19 लोग और उनके पालतू जानवर फंसे हुए थे। उन्हें सुरक्षित नीचे लाया गया। किसी की जान नहीं गई। स्वेता/संतोष झा- ०५ मई/२०२५/ईएमएस
processing please wait...