राष्ट्रीय
05-May-2025


श्रीनगर (ईएमएस)। जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्‍ताह बाद पहलगाम के एसएचओ का तबादला कर दिया गया है। पहलगाम एसएचओ को पुलिस लाइन अनंतनाग में भेज दिया गया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 26 सैलानियों की निर्मम हत्‍या कर दी थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। अनंतनाग जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने छह पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इनमें पहलगाम के एसएचओ भी शामिल हैं। पहलगाम के एसएचओ रियाज अहमद को अब पुलिस लाइन अनंतनाग में भेजा गया है। साथ ही इस लिस्‍ट में पांच अन्‍य पुलिस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें अब्‍दुल रशीद, निसार अहमद, पीर गुलजार अहमद, सालिदंर सिंह और परवेज अहमद शामिल हैं। यह सभी इंस्‍पेक्‍टर रैंक के हैं। सुबोध\०५\०५\२०२५