06-May-2025
...


नारियल पानी स्वास्थ्य के लिए फायेदमंद होने के साथ ही खूबसूरती निखारने में भी उपयोगी है। नारियल पानी में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन सी, एंजाइम्स , अमीनो एसिड और मिनरल्सि पाए जाते हैं, जैसे मैगनीशियम और पोटैशियम। नारियल पानी को चेहरे की सुंदरता निखारने के लिये इस प्रकार करें इस्तेमाल। इसका फेस पैक बनाने के लिये मुल्तांनी मिट्टी और नारियल पानी का प्रयोग करें। इस पेस्टो का पतला कोट चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर कुछ मिनट इंतजार कर के चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। इस फेस पैक से अपने चेहरे को रोजाना दो बार धोएं तो चेहरा अंदर से साफ होगा। इसके लिये आपको सुबह उठते ही मुंह धोना होगा। बालों में लगाए जाने वाले तेल के साथ नारियल पानी मिक्सन करें। फिर उंगलियों से सिर की मसाज करें। इससे स्कै।ल्पस स्वलस्थ होगा और सिर की खुजली और रूखापन दूर होगा। अगर सिर में रूसी है तो वह भी दूर होगी। नारियल के पानी से जुएं भी खतम होती हैं। 06 मई ईएमएस फीचर