व्यापार
06-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला आगामी 8 मई को चीन में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में मोटोरोला एज 60 सीरीज और रेजर 60 सीरीज को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी बाजार में मोटोरोला एज 60 सीरीज के तीन मॉडल – एज 60, एज 60एस और एज 60 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। इसमें सबसे खास नाम एज 60s का है, जिसे पहले कभी किसी बाजार में इस नाम से नहीं देखा गया। हालांकि, यह फोन पूरी तरह नया नहीं है। यह एक्सटी2503-3 मॉडल नंबर वाले उस डिवाइस का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे कुछ समय पहले चीन की सर्टिफिकेशन साइट टेन्ना पर देखा गया था। यह फोन ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद एज 60 फ्यूजन का नया अवतार होगा। मोटोरोला एज 60एस में 6.7 इंच का कर्व्ड पी-ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5के रेजॉल्यूशन और 120एचझेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में मीडियाटेक की डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट होगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 5500एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 68वॉट फास्ट वायर्ड और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम होगा, जिसमें आईपी68/69 रेटिंग वाली वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बॉडी मिलेगी। इसका वजन 190 ग्राम होगा और मोटाई 8.2 मिमी रखी गई है। रंग विकल्पों की बात करें तो यह डिवाइस मिंट, पिंक और पर्पल शेड्स में उपलब्ध हो सकता है। मोटोरोला एज 60s मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आ सकता है।कैमरा की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि रियर पैनल पर ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवायटी-700सी प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जो मैक्रो फोटोग्राफी में भी सक्षम होगा। सुदामा/ईएमएस 06 मई 2025