नई दिल्ली (ईएमएस)। बीती 1 मई को आयोजित सेल में रेडमी वॉच मूव बेहद तेजी से बिकी और केवल 10 मिनट के भीतर इसके 1000 से अधिक यूनिट्स फ्लिपकार्ट पर बिक गए। भारत में रेडमी वॉच मूव ने अपनी पहली ही सेल में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस दमदार रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि रेडमी वॉच मूव फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच बन गई है। सिर्फ 1,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध यह स्मार्टवॉच ब्लू ब्लेज, ब्लैक ड्रिफ्ट, गोल्ड रश और सिल्वर स्प्रिंट जैसे आकर्षक रंगों में आती है। इसमें 1.85 इंच की रैक्टेंगुलर 2.5डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 390गुणा450 पिक्सेल है। यह 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करती है। रेडमी वॉच मूव में 140 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, एसपीओ, स्ट्रेस लेवल, स्लीप और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर मौजूद हैं। 300 एमएएच बैटरी से लैस यह वॉच सामान्य उपयोग में 14 दिनों तक चलती है। इसमें अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड भी दिया गया है। महज 25 ग्राम वजन वाली यह वॉच IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। पहली सेल की सफलता ने इसे बाजार में हिट बना दिया है।यह वॉच शाओमी के हायपरओएएस पर चलती है और हिंदी भाषा का सपोर्ट भी देती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है और यह एंड्रॉयड,आईओएस दोनों डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल है। सुदामा/ईएमएस 06 मई 2025