06-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल के इस सत्र में फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी वह कुल 150 रन भी नहीं बना पाये हैं। इससे उनकी टीम को भी नुकसान हुआ है और उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना भी असंभव हो गया है। इसी को देखते हुए अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ऋषभ को अपने पुराने फुटेज देखने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी से भी सलाह लेनी चाहिये। वह साल 2016 से ही आईपीएल खेल रहे हैं पर इस सत्र में वह रनों के लिए तरसते दिख रहे हैं। वह अबतक 11 पारियों में केवल 128 रन बना पाये हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 99.22 ही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में वह 17 गेंद में केवल 18 रन ही बना पाए। सहवाग ने कहा कि सभी के करियर में कभी-कभी ऐसा समय भी आता है। ऐसे में उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अपने पुराने आईपीएल क्लिप्स को देखना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि कहीं उनकी रूटीन में कोई बदलाव तो नहीं आया है। सहवाग ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उन्हें आईपीएल के वे पुराने क्लिप्स देखने चाहिए जब वह काफी बना रहे थे। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। कई बार हम अपने रूटीन को भूल जाते हैं। ऋषभ को हमने उनकी चोट से पहले जैसा देखा था, अब वह उससे पूरी तरह अलग हैं।’ सहवाग ने अपने भी करियर के खराब दौर को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी रूटीन में गड़बड़ी होती है तो उसका असर खेल पर पड़ता है। सहवाग ने कहा, मुझे साल 2006-07 का दौर याद है जब मैं रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था। मैं भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। तब राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा था कि अपना रूटीन चेक करो कि जब खूब रन बना रहे थे, तब रूटीन क्या था और अब क्या है। कभी-कभी रूटीन में गड़बड़ी से भी बल्लेबाजी पर प्रभाव पड़ता है। सहवाग ने साथ ही कहा कि वह धोनी से भी बात करें। इससे उन्हें लाभ ही होगा क्योंकि धोनी से मिलने वाली सलाह से उनके अंदर की नकारात्मकता कम होगी। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025