अब तक तीन टीमें हुई हैं बाहर मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 18 वें सत्र में तीन टीमें जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी हैं। वहीं शीर्ष चार स्थान के लिए सात टीमें दौड़ में हैं। इस साल का मुकाबला अपने अंतिम चरण में है। जहां सनराइजर्स राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी हैं। वहीं सात अन्य टीमें शीर्ष चार की दौड़ में बरकरार हैं। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में जगह बनाने की सबसे प्रबल दावेदार है। आरसीबी के अभी 11 मैच के बाद 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट: 0.482 है। उसे अभी लखनऊ सुपरजायंटस , सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर से खेलना है और शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए केवल एक जीत की जरुरत है। है। पंजाब किंग्स मैच: 11, अंक: 15, नेट रन रेट: 0.376 बचे मैच: डीसी , एमआई , आरआर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के 11 मैचों में 15 अंक हैं और उसका नेट रन रेट: 0.376 है। प्लेऑफ में पहु्ंचने उसे अगले तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे। वही अपने बाकी मैचों में से केवल एक जीतकर भी प्रवेश हासिल कर सकती है पर इसके लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर आधारित रहना होगा। मुंबई इंडियंस मैच: 11, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.124 बचे मैच: जीटी , पीबीकेएस , डीसी मुंबई इंडियंस (एमआई) टीम ने 11 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं , उसका हैं नेट रन रेट: 1.124 उसे प्लेऑफ में जगह बनाने 3 मैचों में से 2 जीतने होंगे गुजरात टाइटंस मैच: 10, अंक: 14, नेट रन रेट: 0.867 बचे मैच: एमआई , डीसी , एलएसजी , सीएसके गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अभी तक सिर्फ 10 मैच खेले हैं। उनके पास 14 अंक हैं और नेट रन रेट: 0.867 है। उसे शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए बाकी 4 मैचों में से सिर्फ 2 जीतने हैं। दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल प्लेऑफ समीकरण मैच: 11, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.362 बचे मैच: पीबीकेएस, जीटी, एमआई दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे डीसी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं पर अभी अपने बाकी 3 मैचों में से कम से कम 2 जीतने होंगे। उसके 11 मैचों में 13 अंक हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर ) को अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। इससे उनके 14 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे। लेकिन यह भी काफी नहीं हो सकता है। ऐसे में उनकी किस्मत नेट रन रेट और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आगे की राह बेहद कठिन है। अबर वह अपने बाकी 3 मैचों में जीत भी ले तो उसके 16 अंक ही होंगे। ऐसे में उसका क्वालीफाई करना पूरी तरह से दूसरे परिणामों पर निर्भर करेगा। सभी टॉप-7 की टीमों को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी सीएसके, आरआर और एसआरएच के साथ खेलना है। ऐसे में ये तीन टीम इनका समीकरण बिगाड़ सकती हैं। इन तीन टीमों से हारने वाली टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बारह होंगी। गिरजा/ईएमएस 06 मई 2025