06-May-2025
...


मुंबई(ईएमएस)। ‘इंडियन आइडल 12’ विनर और सिंगर पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर लगभग सुबह 3:40 बजे हुई। पवनदीप को पहले वहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्रारंभिक ट्रीटमेंट और इंजरी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पवनदीप के साथ 3 अन्य लोग भी बुरी तरह से घायल हैं।रिपोर्ट के अनुसार पवनदीप राजन फिलहाल स्थिर और होश में हैं। हालांकि, उनके कई अंगों में फ्रैक्चर हुआ है और वे एक आर्थोपेडिक टीम की देखरेख में हैं। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी चोटों के इलाज के लिए उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। यह दुर्घटना तब हुई जब पवनदीप की एमजी हेक्टर एक खड़ी ईचर कैंटर से टकरा गई। इस घटना की पुष्टि गजरौला पुलिस स्टेशन के प्रभारी, अखिलेश प्रधान ने की। वीरेंद्र/ईएमएस/06मई 2025 -----------------------------------