राष्ट्रीय
06-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते भारत सरकार ने आातंकवाद और उसे पालने वालों को माकूल जवाब देने के साथ ही सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। इसके चलते देश के प्रमुख जिलों में 7 मई को एक बड़ा मॉक ड्रिल (सुरक्षा अभ्यास) आयोजित किया जा रहा है, जो 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। देश में होने जा रहे बड़े स्तर के इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को किसी भी संभावित युद्ध या आतंकी हमले के समय सतर्कता बरतने और बचाव व राहत के उपायों की जानकारी देना है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है और कहा है कि यह ड्रिल देश के प्रमुख ज़िलों में एक साथ की जाएगी। इन जिलों में तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। इस मॉक ड्रिल में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, रेलवे और एयर डिफेंस विभागों को शामिल किया गया है। मॉक ड्रिल वाले जिलों की सूची इस प्रकार है, जिसे आप देख सकते हैं कि कहीं आपका जिला भी तो मॉक ड्रिल की सूची में शामिल नहीं है। मॉक ड्रिल में शामिल किए गए राज्य और जिलों के नाम इस प्रकार हैं- मध्य प्रदेश- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी छत्तीसगढ़- दुर्ग (भिलाई) उत्तर प्रदेश- बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, सरसावा, बागपत, मुजफ्फरनगर राजस्थान- कोटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बुंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, सिकर, सुरतगढ़, अबू रोड, भिवारी, फुलेरा, लालगढ़, पाली, भिलवाड़ा, सवाई माधोपुर, जालोर अंडमान-निकोबार- पोर्टब्लेयर आंध्र प्रदेश- हैदराबाद, विशाखापत्तनम अरुणाचल प्रदेश- अलोग (पश्चिमी सियांग), इटानगर, तवांग, हायुलिंग, बोमडिला असम- बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिबसागर, तिनसुकिया, तेजपुर, डिगबोई, डिलियाजान, गुवाहाटी (डिसपुर), रंगिया, नामरूप, नाजिरा, नॉर्थ-लखीमपुर, नुमालीगढ़, डारंग, गोलाघाट, बारबी-ग्लो-काकरा बिहार- बरौनी, कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय चंडीगढ़- चंडीगढ़ दादरा और नगर हवेली- दादरा (सिलवासा) दमन और दीव- दमन ओडिशा- तलचर, बालासोर, कोरापुट, गोपालपुर, हीराकुंड, प्रदीप, भद्रक, राउरकेला, ढेंकनाल, जगतसिंहपुर, केंद्र पाड़ा, केंद्रपाड़ा, पुरी पंजाब- अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, भाखड़ा नांगल, हलवारा, कोठकापुर, बटाला, मोहाली, अबोहर, फरिदपुर, रोपड़, संगरूर पुडुचेरी- पुडुचेरी जम्मू-कश्मीर- अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, डोडा, जम्मू, कारगिल, कठुआ, कुपवाड़ा, लेह, पूंछ, राजौरी, श्रीनगर, उद्यमपुर, संबा, अखनूर, उरी, नौशेरा, सुंदरबनी, अवंतीपुर, पुलवामा गुजरात- सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, भावनगर, ककरापुर, कांडला, नलिया, अंकलेश्वर, ओखा, वडिनार, भरूच, दंग्स, कच्छ, मेहसाना, नर्मला, नवसारी हरियाणा- अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, झज्झर झारखंड- बोकारो, गोमियो, गोड्डा, साहेबगंज हिमाचल प्रदेश- शिमला दिल्ली- नई दिल्ली और दिल्ली छावनी सहित चंडीगढ़- चंडीगढ़ गोवा- नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा पश्चिम बंगाल- कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, दुर्गापुर, ग्रेटर कोलकाता, हल्दिया, हाशिमारा, खरगपुर, आसनसोल, फरक्का, चितरंजन, बालुरघाट, अलीपुरद्वार इस्लामपुर, दिनहाटा, मेखलीगंज, माथाभांगा, कलिंपोंग, जलढाका, कुर्सियांग, कोलाघाट, बर्धमान, बिरभूम, पूर्व मेदनीपुर, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद त्रिपुरा- अगरतल्ला उत्तराखंड- देहरादून महाराष्ट्र- मुंबई, तारापुर, ठाणे, पुणे, नासिक, पिंपरी चिंचवाड, औरंगाबाद, भुसावल, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग लक्षद्वीप- लक्षद्वीप कर्नाटक- बेंगलुरु, मल्लेश्वर, रायचूर केरल- कोचीन, तिरुवंतपुरम मेघालय- ईस्ट खासी हिल्स, जैंतिया हिल, वेस्ट गारो हिल्स मिजोरम- आइजोल मणिपुर- इंफाल, चुराचांदपुर, उखरूल, मोरेह, निगंथौ-खौंग नागालैंड- दीमापुर, कोहिमा, मोकोकचुंग, मोन, फेक, थियोनसांस, वोखा, जूनहेबोटो, किफिरे, पेरेन सिक्किम- गंगटोक तमिलनाडु राज्य का चेन्नई जिला शामिल है। हिदायत/ईएमएस 06मई25