अहमदाबाद (ईएमएस)| प्रदीप कुमार भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसएमई) 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। तीन दशकों से अधिक के उल्लेखनीय करियर के साथ प्रदीप कुमार ने कई क्षेत्रीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों के माध्यम से भारतीय रेल में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। आपने अपना शानदार करियर पश्चिम रेलवे के रतलाम में डीजल शेड में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में शुरू किया। पिछले कई वर्षों में प्रदीप कुमार ने पश्चिम रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समर्पण और विशिष्टता के साथ काम किया है। प्रदीप कुमार के गहन अनुभव में कैरिज वर्कशॉप, अजमेर में प्रोडक्शन इंजीनियर; डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर (कैरिज और वैगन), कोटा; डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, वडोदरा; डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (प्लानिंग), पश्चिम रेलवे एवं डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (वर्कशॉप) पश्चिम रेलवे तथा कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मुंबई में डिप्टी चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (उत्पादन) जैसी भूमिकाएँ शामिल हैं। प्रदीप कुमार ने वैगन रिपेयर शॉप, कोटा में सीनियर ईडीपीएम और डिप्टी सीएमई (रिपेयर) के पदों पर भी काम किया है। कुमार ने मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), कोलकाता और भारतीय रेल यांत्रिक और विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (आईआरआईएमईई), जमालपुर में वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में रणनीतिक नेतृत्व की भूमिका निभाई है। प्रदीप कुमार ने ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर डिवीजन में डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) का पद भी संभाला है। वर्तमान पद पर आने से पहले प्रदीप कुमार ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर के पद पर काम किया है। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (दिल्ली विश्वविद्यालय) के पूर्व छात्र कुमार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। आपने इग्नू से वित्तीय प्रबंधन और परिचालन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है। संबलपुर के डीआरएम अपने कार्यकाल के दौरान प्रदीप कुमार ने कई सराहनीय पहलों का नेतृत्व किया, जिसमें दोहरीकरण और तीसरी लाइन के खंडों का सफल संचालन, माल ढुलाई में उल्लेखनीय वृद्धि और संबलपुर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए दूरदर्शी योजना शामिल है। रेल परिचालन और प्रशासन में अपनी व्यापक विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले प्रदीप कुमार को उनके नेतृत्व और सुगमता के लिए सहकर्मियों और कर्मचारियों द्वारा भी बहुत सम्मान और प्रशंसा दी जाती है। सतीश/06 मई