खेल
06-May-2025


जमैका (ईएमएस)। वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम में कुछ बदलाव किये हैं। शिमरोन हेटमायर को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह पर ज्वेल एंड्रयू को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। इस टीम की कप्तानी शाई होप को मिली है जबकि ब्रैंडन किंग और एविन लुईस के पारी शुरु करने की संभावना है। शमर जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड के अलावा आमिर जंगू को भी टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में भी अवसर मिल सकता है। वेस्टइंडीज का मुकाबला 21 मई से आयरलैंड से होगा। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। आयरलैंड के बाद वेस्टइंडीज को 29 मई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है। उस सीरीज के बाद तीन टी20 मैच भी होंगे। ताजा एकदिवीसय रैंकिंग में वेस्टइंडीज की टीम अभी नौवें स्थान पर है। ऐसे में वह चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में 2027 विश्व कप के लिए उसे स्वत: ही प्रवेश मिल जाये। वेस्टइंडीज के सहायोगी स्टाफ में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी रवि रामपाल को मिली है जबकि केविन ओब्राइन आयरलैंड को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम : शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड। गिरजा/ईएमएस 06मई 2025