राष्ट्रीय
06-May-2025


पटना,(ईएमएस)। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्रियों, प्रदेश प्रवक्ता और पदाधिकारी के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और दुष्यंत गौतम ने की। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी बैठक में मौजूद रहे। बीजेपी ने अब तक पूरे देश में 150 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि सभी 150 जिलों के प्रभारी को अपने क्षेत्र में भेजा जाएगा। वहां रह रहे प्रवासी बिहारियों से सभी प्रभारी सीधा संवाद करेंगे। उनका उद्देश्य भावनात्मक जुड़ाव बनाना और उन्हें बिहार आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। सिराज/ईएमएस 06मई25