पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सक्रिय नजर आ रही है। एक के बाद एक कांग्रेस के दिग्गज नेता बिहार पहुंच रहे हैं। 10 मई को कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पटना आ रहे हैं। वह सैदपुर स्थित पटेल हॉस्टल में छात्रों से मिलेंगे और उनकी समस्या और परेशानी को सुनेंगे। इस हॉस्टल में कुर्मी और कुशवाहा जाति के छात्र रहते हैं। बता दें भूपेश बघेल भी कुर्मी जाति से आते हैं। छात्रों से बातचीत के अलावा बघेल अपने समाज के लोगों के साथ बैठक भी करेंगे। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला पटना आए थे। उन्होंने जातिगत जनगणना के फैसले पर कहा था कि बीजेपी का डीएनए ही जातिगत जनगणना से विपरीत है। बीजेपी के लिए जातिगत जनगणना वोट की राजनीति है। पीएम मोदी ने यह मान लिया है कि जातिगत जनगणना करवाएंगे, लेकिन न उसके शुरुआत की तारीख बताई न समापन की। इसलिए शक तो जरूर है। वहीं पिछले महीने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना आ चुके हैं। खड़गे ने 20 अप्रैल को बक्सर में जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम को संबोधित किया था। इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार का दौरा कर चुके हैं। वह बेगूसराय में कन्हैया कुमार के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए थे। फिर पटना के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लोगों को संबोधित किया था। सिराज/ईएमएस 06मई25